
नेटवर्क (Network) :- नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्युटर का समुह है जो एक दूसरे से संचार स्थपित करने तथा सूचनाओं, संसाधनो को साझा इस्तेमाल करने में सक्षम होते है । जैसे – प्रिंटर आदि। किसी भी नेटवर्क को स्थपित करने के लिए प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम तथा प्रोटोकॉल की आवश्यकता होती है, विश्व का प्रथम कंप्युटर नेटवर्क ARPANET है ।
प्रोटोकॉल (Protocol): प्रोटोकॉल किसी भी नेटवर्क में विशेष नियमों तथा मानकों का समुह है जिसके नियमानुसार डेटा बदलाव तथा आपास में एक दूसरे कंप्युटर को जोडा जाता है ।
नोड( Nodes) : किसी नेटवर्क में नोड एक कनेक्शन पॉइंट है जहा डेटा ट्रांसमिशन का आंत होता है या वहाँ से पूना डेटा का वितरण होता है ।
सर्वर (Server): सर्वर मुख्य कंप्युटर है जो नेटवर्क से जुड़े दूसरे कम्यूटर को रिसोर्स प्रदान कर्ता है । यह नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण तथा शक्तिशाली कंप्युटर है । सर्वर एक सेंट्रल कंप्युटर है जो बहुत सारे PCs ,workstation,और अन्य कम्यूटर के डेटा और प्रोग्रामिंग के संग्रह को होल्ड कर्ता है ।
टर्मिनल (Terminal): यह mainframe या सुपर कंप्युटर के संसाधनो का साझा इस्तेमाल के लिए उपयोग होता है
Dumb Terminal : यह नागन्या इंटेलिजंस वाला कंप्युटर है ।
नेटवर्क के प्रकार ( Types of Network)
- लोकल एरिया नेटवर्क ( local area network) : यह एक कंप्युटर नेटवर्क है जिसके अंदर छोटे भौगोलिक क्षेत्र जैसे- घर ऑफिस, भवन का एक छोटा समुह या हवाई अड्डे आदि में कंप्युटर नेटवर्क है । वर्तमान लैन इन्टरनेट तकनीकी पर आधारित है। इस नेटवर्क का आकार छोटा, लेकिन डेटा संचरण की गति तीव्र होती है।
- Wide area Network WAN) : इस नेटवर्क में कंप्युटर आपस में लीड लाइन या स्विच सर्किट के द्वारा जुड़े रहते है । यह नेटवर्क व्यापक भौगोलिक क्षेत्र देश, महादेश, में फैला नेटवर्क का जाल है । इन्टरनेट इसका अच्छा-खासा उदहारण है । भारत मे CMC द्वारा विकास indonet वैन का उदहारण है । बैंक द्वारा प्रदत्त ATM सुविधा Wide एरिया नेटवर्क है उदहारण है।
- Metropolitan Area Network MAN : MAN दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ता है । यह बाजार की सीमाओं me अन्दर स्थित कंप्युटर का नेटवर्क है ।
- Campus Area network CAN) : CAN सीमित भौगोलिक क्षेत्र में LAN के जुड़ने interconnection से निर्मित कंप्युटर नेटवर्क है। इसमें उपयोग होने वाले नेटवर्किंग equipment जैसे- स्विच optical fibre इत्यादि campus ओनर के द्वारा owned होता है।