कंप्युटर कैसे बना इंसान का सबसे बड़ा साथी?

कंप्युटर (Computer) शब्द की उत्पति अंग्रेजी  भाषा के कंप्युट (Comput ) शब्द  से हुए है ,जिसका अर्थ है ‘ गणना करना ‘ ।

आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे कंप्युटर का समावेश है । वृहत्त पैमाने पर गणना  करने वाले इलेक्ट्रॉनिक  संयंत्र  को संगणक  अथवा  कंप्युटर  कहते है , अर्थात  कंप्युटर  वह युक्ति है जिसके द्वारा स्वचलित  रूप से विविध प्रकार के आकड़ों  को संसाधित  व संचयी त किया जाता है ।

कंप्युटर का विकास

1.कंप्युटर का विकास 1642 ईस्वी  में Blejh  Paskal ने विश्व का पहला यात्रिक celculater बनाया। इससे Pasklin कहा जाता है ।

2.1833 ईस्वी  में अंग्रेज वैज्ञानिक चार्ल्स baibej  ने स्वचलित  Calculater अर्थात  कंप्युटर  की पहली बार परिकल्पना की । पर 40 वर्ष  के अथक  परिश्रम के बावजूद  वे  इससे। बना ना सके । उन्हें  आधुनिक कंप्युटर  का जन्मदाता कहा जाता है ।सर्वप्रथम  कंप्युटर  प्रोग्राम तैयार  करने का श्रेय  उनकी शिष्य  Ada Agasta Lavles को जाता है । उन्होने  अपने नाम पर कंप्युटर प्रोग्राम का नाम रखा — इडा ।

3.1880 में Harlin  Holorith  ने baibej  की परिकल्पना को साकार  किया ।उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक tebuelating मशीन बनाई, जो पच कार्ड की मदद से सारा कार्य स्वचलित रूप से करती थी । Harlen  Holorith  द्वारा  panch कार्ड के अविष्कार ने कंप्युटर के विकास में महती योगदान  दिया। यही  पच कार्ड आज भी कंप्युटर में प्रयोग किया जाता है ।

4.1937 ईस्वी में Howard  Elkjn ने पहला यांत्रिक कंप्युटर मार्क 1 बनाया ।

5.कंप्युटर का विकास द्वितीया विश्व युद्ध के समय  (1939-45) कंप्युटर विज्ञान के क्षेत्र मे तेजी से विकास हुआ । द्वितीया  विश्व युद्ध के उपरांत आधुनिक कंप्युटर के सभी प्रमुख सिद्धांतों का विकास हुआ ।

6.गणना मशीन के क्षेत्र मे प्रथम क्रांति 1946 मे तब आयी जब  J P Ekart  एवं Jon Moshli ने विश्व के पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्युटर ENIAC-1 (Elecronic Numerical  Integrator & Calculater )का अविष्कार किया । इसमे स्विच  के रूप मे इलेक्ट्रॉनिक बल्ब या वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया गया था ।

Join for more updates Linkclick

7.कंप्युटर के विकास में सर्वाधिक योगदान जान वान new men  का है । जान वान new men  ने 1951 में कंप्युटर क्रांति को सही दिशा दी। उन्होंने EDVAC (Elecronic Descrete Variable Automatic Computer) का अविष्कार किया । इसमे उन्होंने  Stored  Program  का इस्तेमाल किया । कंप्युटर का विकास  के कार्य  के लिए Binary  System  के प्रयोग का श्रेय भी उन्हीं  को जाता है ।