Compनेटवर्क Network

नेटवर्क (Network) :- नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्युटर का समुह है जो एक दूसरे से संचार स्थपित करने तथा सूचनाओं, संसाधनो को साझा इस्तेमाल करने में सक्षम होते है । जैसे – प्रिंटर आदि। किसी भी नेटवर्क को स्थपित करने के लिए प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम तथा प्रोटोकॉल की आवश्यकता होती है, विश्व का प्रथम कंप्युटर नेटवर्क ARPANET है ।

प्रोटोकॉल (Protocol): प्रोटोकॉल किसी भी नेटवर्क में विशेष नियमों तथा मानकों का समुह है जिसके नियमानुसार डेटा बदलाव तथा आपास में एक दूसरे कंप्युटर को जोडा जाता है ।

नोड( Nodes) : किसी नेटवर्क में नोड एक कनेक्शन पॉइंट है जहा डेटा ट्रांसमिशन का आंत होता है या वहाँ से पूना डेटा का वितरण होता है ।

सर्वर (Server): सर्वर मुख्य कंप्युटर है जो नेटवर्क से जुड़े दूसरे कम्यूटर को रिसोर्स प्रदान कर्ता है । यह नेटवर्क  में सबसे महत्वपूर्ण तथा शक्तिशाली कंप्युटर है । सर्वर एक सेंट्रल कंप्युटर है जो बहुत सारे PCs ,workstation,और अन्य कम्यूटर के डेटा और प्रोग्रामिंग के संग्रह को होल्ड कर्ता है ।

टर्मिनल (Terminal): यह mainframe या सुपर कंप्युटर के संसाधनो का साझा इस्तेमाल के लिए उपयोग होता है

Dumb   Terminal : यह नागन्या  इंटेलिजंस वाला कंप्युटर है ।

नेटवर्क के प्रकार ( Types of Network)

  1. लोकल एरिया नेटवर्क ( local area network) : यह एक कंप्युटर नेटवर्क है जिसके अंदर छोटे भौगोलिक क्षेत्र जैसे- घर ऑफिस, भवन का एक छोटा समुह या हवाई अड्डे आदि में कंप्युटर नेटवर्क है । वर्तमान लैन इन्टरनेट तकनीकी पर आधारित है। इस नेटवर्क का आकार छोटा, लेकिन डेटा संचरण की  गति तीव्र होती है।
  2. Wide area Network WAN) : इस नेटवर्क में कंप्युटर आपस में लीड लाइन या स्विच सर्किट के द्वारा जुड़े रहते है । यह नेटवर्क व्यापक भौगोलिक क्षेत्र  देश, महादेश, में फैला नेटवर्क का जाल है । इन्टरनेट इसका अच्छा-खासा उदहारण है । भारत मे CMC द्वारा  विकास indonet वैन का उदहारण है । बैंक द्वारा प्रदत्त ATM सुविधा Wide एरिया नेटवर्क है उदहारण है।
  3. Metropolitan Area Network MAN : MAN दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ता है । यह बाजार  की सीमाओं me अन्दर स्थित कंप्युटर का नेटवर्क है ।
  4. Campus Area network CAN) : CAN सीमित भौगोलिक क्षेत्र में LAN के जुड़ने interconnection से निर्मित कंप्युटर नेटवर्क है। इसमें उपयोग होने वाले नेटवर्किंग equipment जैसे- स्विच optical fibre इत्यादि campus ओनर के द्वारा owned होता है।

Related Posts

कंप्युटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

कंप्युटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

सुपर कंप्युटर की मुख्य विशेषताएं

Join for more updates Link–click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

Compनेटवर्क Network

Compनेटवर्क Network

शोरमंडल Solar System

शोरमंडल Solar System

ios 26 iphones

ios 26 iphones

प्रकाश संश्लेषण  Photosynthesis

प्रकाश संश्लेषण  Photosynthesis

अनुसूचित जनजातियों के राष्ट्रीय आयोग

अनुसूचित जनजातियों के राष्ट्रीय आयोग

वित्त आयोग क्या है

वित्त आयोग क्या है