दिल्ली के ताज से आगरा के किले तक:मुगल शान का सफ़र
मुगल साम्राज्य: मुग़ल शान का सफ़र
मुगल का सख्तपाक बाबर timurid राजवंश का सदस्य था । Timurido ने इतिहास मे दो प्रसिद्ध साम्राज्य स्थपित किए थे। फारस और मध्य एशिया मे timurid साम्राज्य (1370-1507) और भारतीय उपमहाद्वीप में मुगल साम्राज्य (1526-1857) बाबर एवं उतर वटी मुगल साशाक तुर्क एवं सुन्नी मुसलमान थे। बाबर ने मुगल vansh का इस्ता पाना के साथ ही पद पादशाही की इस्ता पाना की जिसके ताहत साशाक को बादशाह कहा जाता है ।
बाबर (1526-1530) से शासन
बाबर का जन्म फरवरी 1483 में हुआ था। इसके पिता उम्र शेख मिर्जा फर गाना नामक छोटे राज्य के सासक थे । बाबर फर गाना की gaddi पर 8 जून 1494 ईस्वी में बैठा।
बाबर ने 1507 ईस्वी में बादशाह की उपाधि धारण की जिसे अब तक किसी तैमूर सासक ने धारण नहीं की थी । बाबर के चार पुत्र- हुमायूं, कामरान, askari तथा Hindal.
बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया। बाबर का भारत के विरुद्ध किया गया प्रथम अभियान 1519 ईस्वी में यूसुफ jai जाति के विरुद्ध था। इस अभियान में बाबर ने bajor और bhera को अपने अधिकार में कर लिया।
पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने पहली बार tuglama युद्ध नीति एवं topkhane का प्रयोग किया था । उस्ताद अली एवं मुस्तफा बाबर के दो प्रसिद्ध निशाने बाज थे, जिसने पानीपत के प्रथम युद्ध में भाग लिया था।
इब्राहिम ने लोदी मध्यकाल का प्रथम सासक था जो युद्ध स्थल me मारा गया । इसके साथ उसका मित्र ग्वालियर के राजा विक्रम जीत भी युद्ध स्थल me मारा गया।
हुमायूं ने कोहिनूर हीरा ग्वालियर के दिवंगत राजा विक्रम जीत के परिवार से प्राप्त किया था।