इन्टरनेट के आवश्यक घटक

इन्टरनेट का उपयोग करने के लिए निम्न उपकरण होने चाहिए 1. पर्सनल कंप्यूटर (PC) 2.माडल 3. संचार माध्यम 4। इन्टरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउजर 5. इन्टरनेट सर्विस Provider.

Moderm: जब से इन्टरनेट को टेलिफोन  लाइन के माध्यम  से कनेक्ट करते है तो moderm की आवश्यकता होती है । यह  कंप्युटर में चल रहे इन्टरनेट ब्राउजर और इन्टरनेट सर्विस Provider के बीच आवश्यक लिंक है। टेलीफोन लाइन पर Enalog सिग्नल भेजा जा सकता है । जबकि कंप्युटर डिजिटल सिग्नल देता है । अतः इन दोनों के बीच सम जा साया स्थपित करने के किए moderm की आवश्यकता होती है । जो डिजिटल सिग्नल को Enalog में तथा Enalog को डिजिटल सिग्नल में रूपांतरित कर्ता है । यह modulater Dimodulater का संक्षिप्त रूप है । moderm  के दोनों ओर कंप्युटर और टेलीफोन लाइन जुड़ा होना आवश्यक है moderm के स्पीड को BPS( Bits per Second) मे माप करते हैं। उपलब्ध स्पीड 9600 BPS ,28800 BPS ,33600 BPS हैं।

इन्टरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउजर

वेब एक विशाल पुस्तक की तरह है व वेब ब्राउजर एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्युटर को इन्टरनेट से जोड़ता है। कुछ प्रमुख वेब ब्राउजर निम्न है – 1. Netscope Nevigater 2. Microsoftwear internet xplayers 3. Mozila firefox, 4. NCSA mojeck 5. Opera 6. Safari 7. Crome.

इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर हमलोग इन्टरनेट से जुड़ने में सक्षम होते है तथा वेब से अपनी पसंद की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। वेब ब्राउजर का उपयोग कर हमलोग किसी विशेष पेज या location पर उसके पता टाइप कर जा सकते हैं, इस पता को URL (Uniform Resource Locator) कहते हैं। URL में प्रयुक्त हो रहे tools और इन्टरनेट पता जहाँ जानकारी मिल सकती है, दोनों रहता है जैसे- URL: http//www.rambaba.in में tools http है तथा इन्टरनेट पता www.rambaba.in है।